अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी ( Qassem Soleimani) की अंतिम विदाई पर समूचा ईरान गमगीन नजर आया। इस दौरान कई नेता रोते नजर आए। इस दौरान नम आंखों के साथ ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने सुलेमानी के जनाजे की नमाज पढ़ी। इस दौरान उनकी अंतिम विदाई में शामिल लाखों लोग अपने जनरल के लिए मातम कर रहे थे।